# करेंट अफेयर्स 07 जनवरी 2019 Current Affairs & GK Today - Maru gujarat-‎Banks · ‎Other Govt Finance · ‎Other All India

Post Top Ad

Monday, January 7, 2019

# करेंट अफेयर्स 07 जनवरी 2019 Current Affairs & GK Today




Source link

The post # करेंट अफेयर्स 07 जनवरी 2019 Current Affairs & GK Today appeared first on Recruitment Guru.



from Employment {Hindi} – Recruitment Guru http://bit.ly/2C3YLZR


चीन ने अपने पहले सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु हथियार
“मदर ऑफ आल बॉम्ब्स”(
MOAL) का सफल परीक्षण किया। चीन से पहले यह अमेरिका के पास भी उपलब्ध है। इसको H-6k बंबर द्वारा लॉन्च किया गया है। इसकी लम्बाई 5-6 मीटर है। पर यह अमेरिका के MOAL से हल्का है।




अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में केंद्र सरकार ने पाबुक
नामक चक्रवात तूफान के कारण “ऑरेंज अलर्ट” घोषित कर दिया है । इस
अलर्ट में लोगो को सूचित किया जाता है कि मौसम बिगड़ने की संभावना है।




वडोदरा में 8वीं अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 6 जनवरी को किया गया। इसमे 4 श्रेणियों को रखा
गया था। पहली में
52किमी ,दूसरी में 21किमी ,तीसरी में 10किमी और चौथी श्रेणी 5किमी में मैराथन को बांटा गया था। मैराथन की लंबाई 42.195किमी होती है।




फारूक शेख और आशा पारेख को हाल ही में “विमल रॉय
मेमोरियल एंड फ़िल्म सोसाइटी” पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई। इनके अलावा
अनन्त महादेवन और अमित रॉय को भी डायरेक्शन के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। इस
पुरस्कार की स्थापना विमल रॉय की स्मृति में की गई थी।




अनिंदिता नियोगी अनाम को 2019 का “राष्ट्रीय नृत्य शिरोमणि पुरस्कार” दिया गया। यह पुरस्कार
दुनिया भर में कथक नृत्य को बढ़ावा दिए जाने के लिए दिया जाता है।




ग्रेटर नोएडा में मेगा अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं पेय
कार्यक्रम “इंडस फ्रूट
2019″ का आयोजन किया जाएगा। यह 14 से 15 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें ओडिशा इस आयोजन का भागीदार राज्य होगा।
इसे
Trade
Promotion Council Of India
एवं वाणिज्य विभाग द्वारा
आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत मे खाद्य एवं
प्रसंस्करण क्षेत्र के निर्यात को बढ़ाबा देना है।




पत्रकार दीनू रणदिवे को मंत्रिमंडल एवं विधिमंडल
वार्ताहार संघ द्वारा “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ” से सम्मानित किया
गया है । दीनू रणदिवे स्वंतत्रता संग्राम व गोआ मुक्ति जैसे महत्वपूर्णआंदोलन
में भाग भी ले चुके हैं।




बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन जीता।
बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को
38-33 से हराकर विजय हासिल की। फाइनल में बंगलुरू के विजय कुमार सेहरावत को
“मेंन ऑफ द टूर्नामेंट” चुना गया। बंगलुरू को यह खिताब पहली बार हासिल
हुआ है।




केंद्र सरकार ने पंजाब ग्रामीण बैंक के साथ सतलज ग्रामीण
बैंक औऱ मालवा ग्रामीण बैंक का विलय कर दिया है। इन तीनो का विलय
1 जनवरी से लागू हो गया है। नाबार्ड,गवर्मेंट ऑफ पंजाब एन्ड सिंध बैंक इन तीनो ग्रामीण बैंको की स्पोंसर है।




बेंगलुरु में इंडिया फार्मा 2019 का आयोजन  18 एवं19 फरवरी को किया जाएगा। यह
फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस सेक्टर के व्यक्तियों व संस्थाओं का सम्मेलन है।
इंडिया फार्मा
2019 का विषय है-
“गुणवत्ता पूर्ण किफायती स्वास्थ्य सेवाओं में समर्थ बनाना”।


Current Affairs & GK
Today in Hindi 07 January 2019

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad